
बलिया में मेरठ जैसी वारदात: प्रेमी संग पत्नी ने की रिटायर्ड फौजी की निर्मम हत्या, टुकड़े-टुकड़े कर शव को फेंका
बलिया, 13 मई 2025
उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ राजपूत की दिल दहला देने वाली हत्या के बाद अब बलिया से भी एक ऐसा ही भयावह मामला सामने आया है, जिसने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रिटायर्ड फौजी देवेंद्र कुमार की नृशंस हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग जगह फेंक दिए गए, ताकि पहचान न हो सके।
हत्या की साजिश: पहले मारा, फिर शव के किए टुकड़े
घटना बलिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर की है, जहां रिटायर्ड फौजी देवेंद्र अपनी पत्नी के साथ रहता था। पुलिस की जांच में सामने आया कि देवेंद्र की पत्नी के ट्रक ड्राइवर अनिल यादव से अवैध संबंध थे। उसी के चलते दोनों ने मिलकर देवेंद्र की गला दबाकर हत्या की, फिर शव को काटकर हाथ, पैर, सिर और धड़ को पॉलिथीन में पैक कर बेलोरो गाड़ी से अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया।
बेटी बनी सच्चाई की गवाह
इस जघन्य हत्या का खुलासा खुद देवेंद्र की बेटी ने किया। जब पुलिस को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद दियारे में खेत में कटे हुए अंग मिले और अगले दिन कुएं से एक धड़ बरामद हुआ, तो जांच की दिशा बदल गई। बेटी ने बताया कि उसकी मां का संबंध अनिल यादव से था और उसी के साथ मिलकर पिता की हत्या की गई।
पुलिस मुठभेड़ में आरोपी घायल, एक गिरफ्तार
पुलिस ने सोमवार रात चेकिंग के दौरान सदर कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में मुख्य आरोपी अनिल यादव के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी सतीश यादव गिरफ्तार कर लिया गया। पत्नी पर भी हत्या की साजिश रचने और शव छुपाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
लंबे समय से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
स्थानीय लोगों के अनुसार रिटायर्ड फौजी की पत्नी और अनिल यादव के बीच काफी समय से संबंध चल रहे थे। यह पूरा मामला मेरठ की घटना की पुनरावृत्ति जैसा प्रतीत हो रहा है, जहां कुछ दिन पहले मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी साहिल के साथ पति सौरभ की हत्या की थी।
पुलिस जांच जारी, इलाके में दहशत का माहौल
एएसपी कृपाशंकर ने बताया कि इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में बेटी की भूमिका अहम रही। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और पत्नी को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
इस अमानवीय कृत्य ने न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, बल्कि पारिवारिक रिश्तों की गिरती नैतिकता पर भी एक गहरी चोट की है।
NGV PRAKASH NEWS

