
विमान हादसा: आसमान से बरसी मौत, कई घर खाक
NGV PRAKASH NEWS | 22 मई 2025
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में गुरुवार का दिन एक भयावह हादसे का गवाह बन गया। सैन डिएगो के पास एक प्राइवेट विमान रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दर्जनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। हादसा इतना भीषण था कि करीब 15 घरों और कई वाहनों में आग लग गई। विमान में सवार लगभग सभी लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस विमान में 8 से 10 लोग सवार थे।
यह हादसा अमेरिकी सेना के सबसे बड़े आवासीय इलाके के पास हुआ। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम थी। उसी दौरान एक छोटा विमान Cessna 550 अचानक आसमान से नीचे गिर पड़ा और रिहायशी इलाकों में बने घरों पर जा गिरा। हादसे के वक्त अधिकतर घर खाली थे, जिससे ज़्यादा जान-माल की हानि टल गई, लेकिन आगजनी और विमान में सवार लोगों की मौत ने इस त्रासदी को बेहद दर्दनाक बना दिया।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और करीब 100 से अधिक स्थानीय लोगों को पास के स्कूल में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। हादसे के बाद क्षेत्र में जेट फ्यूल फैलने से आग बुझाना और भी चुनौतीपूर्ण हो गया। अग्निशमन कर्मी अब भी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं।
विमान मोंटगोमरी-गिब्स एग्जीक्यूटिव एयरपोर्ट की ओर जा रहा था। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है।
यह क्षेत्र पहले भी ऐसे हादसों से अछूता नहीं रहा है। अक्टूबर 2021 में भी सैन डिएगो में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें पायलट और एक यूपीएस डिलीवरी कर्मी की मौत हुई थी। दिसंबर 2008 में मरीन कॉर्प्स का एक लड़ाकू विमान यूनिवर्सिटी सिटी इलाके में एक घर से टकरा गया था, जिसमें चार लोगों की जान चली गई थी।
NGV PRAKASH NEWS
