4 साल तक बनाया सम्बन्ध, FIR हुई तो सिपाही नें दे दी जान

शादी का झांसा देकर संबंध बनाने के आरोपी सिपाही की संदिग्ध हालात में मौत, जांच जारी

भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने पुलिस सिपाही पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर 19 मई को एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन कुछ ही दिन बाद आरोपी सिपाही सत्येंद्र गौड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

चार साल पुराना है मामला

जानकारी के अनुसार, मामला करीब चार साल पुराना है। एक ब्यूटी पार्लर संचालिका किसी घरेलू विवाद को लेकर सुरियावां थाने पहुंची थी, जहां तैनात सिपाही सत्येंद्र गौड़ से उसकी मुलाकात हुई। महिला का आरोप है कि सिपाही ने मदद के बहाने उससे नजदीकियां बढ़ाईं, खुद को कुंवारा बताया और शादी का भरोसा दिलाकर शारीरिक संबंध बनाए। यह सिलसिला वर्षों तक चलता रहा।

शादीशुदा होने की जानकारी के बाद टूटा भरोसा

बाद में महिला को यह पता चला कि सिपाही पहले से ही शादीशुदा है। जब उसने शादी का दबाव बनाया तो सिपाही ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान सत्येंद्र गौड़ का तबादला जौनपुर जिले की शाहगंज कोतवाली में कर दिया गया था।

साक्ष्यों के आधार पर एफआईआर, फिर संदिग्ध मौत

महिला ने साक्ष्य सहित थाने में शिकायत दी। एसपी अभिमन्यु मांगलिक के अनुसार, जांच में आरोप सही पाए गए। महिला द्वारा फोटो और वीडियो जैसी पुख्ता सामग्री प्रस्तुत की गई थी। इसी के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर के कुछ ही दिन बाद सिपाही की अचानक मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि उसने जहर खाकर आत्महत्या की है।

पोस्टमार्टम बीएचयू में कराया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत की असली वजह स्पष्ट होगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *