पत्नी के साबुन से नहाना पति को पड़ा भारी


पत्नी के साबुन से नहाना पड़ा भारी, पति को लगी ईंट और फिर पुलिस की लाठी
अलीगढ़ के रावण टीला इलाके का अनोखा घरेलू विवाद, पति-पत्नी की जंग पहुंची थाने तक

अलीगढ़। कभी-कभी एक मामूली बात ऐसा तूफान ला देती है कि घर की दीवारें भी कांपने लगती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के रावण टीला इलाके में, जहां पत्नी के साबुन से नहाना पति को इस कदर भारी पड़ गया कि न केवल घर में झगड़ा हुआ, बल्कि पुलिस भी घर से लेकर चौकी तक पहुंच गई और पति की जमकर ‘साफ-सफाई’ कर दी।

घटना संजय गांधी कॉलोनी की है, जहां रहने वाले प्रवीण की शादी 13 साल पहले हुई थी। शुक्रवार सुबह जब वह बाथरूम में नहा रहे थे, तभी उनकी पत्नी ने यह कहकर हंगामा शुरू कर दिया – “मेरे साबुन से क्यों नहा रहे हो?” इस बात पर इतना बवाल हुआ कि पत्नी ने पति पर ईंट चला दी। आरोप है कि इसके बाद प्रवीण ने भी जवाबी मारपीट की।

मामले की सूचना मिलते ही बहू के मायके वाले सक्रिय हो गए और तुरंत पुलिस को बुला लिया। पुलिस मौके पर पहुंची और प्रवीण को घर से उठाकर ले जाने लगी। प्रवीण का कहना है कि उसने शांत स्वर में कहा कि “मैं चल रहा हूं, भागूंगा नहीं।” लेकिन इसी पर पुलिसकर्मियों का पारा चढ़ गया और उसे थप्पड़ जड़ दिया। आरोप है कि जब प्रवीण ने इसका विरोध करते हुए गाली दी, तो पुलिस ने खुन्नस में उसे चौकी ले जाकर डंडों से पीटा, जिससे उसकी उंगली में चोट भी आई।

इस बीच सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने बताया कि पत्नी ने पति के खिलाफ गाली-गलौज और मारपीट की शिकायत की थी। साथ ही यह भी आरोप लगाया गया कि पति ने तथ्यों को छुपाकर शादी की। सीओ ने कहा कि पुलिस के साथ भी युवक ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसका वीडियो मौजूद है। इसी आधार पर युवक के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। दोनों का मेडिकल कराया गया और दोनों को एक साथ ही चौकी लाया गया था। पुलिस द्वारा पिटाई के आरोपों को उन्होंने सिरे से खारिज किया।

लेकिन इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर ये सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या घरेलू कलह अब इतना विस्फोटक हो चुका है कि साबुन जैसी छोटी बात भी कानून व्यवस्था को हिला दे?

📰 NGV PRAKASH NEWS



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *