Gyan Prakash Dubey



बस्ती में एक माह बाद भी नहीं सुलझी मोबाइल दुकान चोरी, अब रेडीमेड कपड़े से लदी ई-रिक्शा को जलाया
बस्ती, 17 जून 2025
जनपद बस्ती के नगर थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। एक ओर जहां साईं मोबाइल सेंटर से चोरी की वारदात को एक माह बीत चुका है और पुलिस अब तक चोरों का सुराग नहीं लगा सकी है, वहीं अब इसी इलाके में रेडीमेड कपड़े से लदी एक ई-रिक्शा को आग के हवाले कर दिया गया। दोनों घटनाओं के बीच संयोग या साजिश — पुलिस अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है।
मोबाइल दुकान से चोरी और जांच की सुस्ती
नगर क्षेत्र के बलगोड़ा मार्ग स्थित साईं मोबाइल केंद्र से बीते 15-16 मई की रात को अज्ञात चोरों ने करीब दो से ढाई लाख रुपये की कीमत के स्मार्टफोन, कीपैड फोन और एसेसरीज चुरा ली थीं। दुकान में सेंध लगाकर की गई इस वारदात ने स्थानीय व्यापारियों में दहशत पैदा कर दी थी। बावजूद इसके, एक महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर सकी है, जिससे लोगों में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।
ई-रिक्शा को जलाने की घटना ने बढ़ाई चिंता
इस चोरी की घटना से महज 200 मीटर की दूरी पर, नगर बलगोड़ा मार्ग पर बीती रात एक और सनसनीखेज वारदात हुई। मनीष पुत्र कृष्ण कुमार, निवासी नगर बाजार, जो ई-रिक्शा से रेडीमेड कपड़े बेचते हैं, ने बताया कि रात करीब 2 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके ई-रिक्शा पर लदे कपड़ों में आग लगा दी। यह ई-रिक्शा उनके घर के सामने खड़ा था। मनीष के अनुसार, आग में हजारों रुपये मूल्य का कपड़ा जलकर राख हो गया।
गनीमत रही कि आग केवल कपड़ों और रिक्शा चालक के स्थान तक ही सीमित रही, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। पीड़ित ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पीड़ित का आरोप है कि पुलिसकर्मी केवल सुबह थाने आने की बात कहकर चले गए और अब तक कोई गंभीर कार्रवाई नहीं की गई है।
सवालों के घेरे में पुलिस की तत्परता
दोनों घटनाओं में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है और न ही पुलिस यह स्पष्ट कर पाई है कि दोनों मामलों में कोई आपसी संबंध है या नहीं। लेकिन व्यापारियों और आम लोगों में यह चिंता गहराने लगी है कि अपराधी लगातार दुस्साहसिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस तमाशबीन बनी हुई है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इन मामलों की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए, ताकि क्षेत्र में व्यापार और आम जनजीवन सुरक्षित रह सके।
NGV PRAKASH NEWS

