मनबढ़ो ने फूकी बाइक,बोलेरो में लगाई आग लोग जान बचाकर भागे

दुबौली पड़ाव पर हिंसा की आग: चाय की दुकान पर विवाद ने लिया उग्र रूप, बोलेरो और बाइक फूंकी, पांच हिरासत में

बस्ती, 17 जून 2025
सिद्धार्थनगर और बस्ती जनपद की सीमा पर स्थित दुबौली पड़ाव चौराहे सोमवार देर रात हिंसा की चपेट में आ गया, जब दो गांवों के युवकों के बीच हुए विवाद ने विकराल रूप ले लिया। एक मामूली कहासुनी से शुरू हुआ झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि उपद्रवियों ने एक बोलेरो और बाइक में आग लगा दी। आगजनी की इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

घटना रात करीब 11 बजे की है जब सोनहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुबौली पड़ाव पर चाय की एक दुकान पर मड़हाला और बगडहिया गांव के युवकों में कहासुनी हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कई युवक शराब के नशे में थे और बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने देखते ही देखते एक बोलेरो (जो असलम पुत्र नाटे की बताई जा रही है) और एक बाइक (अशोक चौधरी पुत्र शत्रुधन की) को आग के हवाले कर दिया। दोनों युवक इस विवाद में शामिल बताए जा रहे हैं और किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग निकले।

सूचना मिलते ही सोनहा और डुमरियागंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। अग्निशमन दल ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए दोनों जनपदों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई है।

विवाद की पुरानी जड़:
पुलिस के अनुसार, इस हिंसक झड़प की जड़ एक माह पुरानी है जब एक शादी समारोह में नाच कार्यक्रम के दौरान मड़हाला और बगडहिया गांव के युवकों में मारपीट हुई थी। तभी से दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ था जो सोमवार रात को विस्फोटक रूप में सामने आया।

पांच युवक हिरासत में:
सोनहा थाने के प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद राजभर ने बताया कि मौके से धमेन्द्र विश्वकर्मा, राम गनेश गुप्ता, आशीष कुमार, शिवम गुप्ता और अमजद को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भय और तनाव व्याप्त है। पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *