छावनी पुलिस तथा एसओजी के संयुक्त अभियान में गोली कांड के दो अभियुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार

बस्ती: जमीनी विवाद में चली गोलियां, दो वांछित आरोपी गिरफ्तार – भारी मात्रा में असलहे बरामद, फायरिंग की रोंगटे खड़ी कर देने वाली कहानी आई सामने
बस्ती, 01 जुलाई 2025 | NGV PRAKASH NEWS

छावनी थाना क्षेत्र में बीते 29 जून को जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने दो वांछित आरोपियों को दबोच लिया है। थाना छावनी पुलिस, एसओजी टीम और सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में दोनों आरोपियों को मुक्तिधाम अंत्येष्टि स्थल, ग्राम पंचायत खतमसराय, विक्रमजोत बस्ती से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान लालमणि तिवारी (65) और पवन तिवारी (45), निवासी ग्राम कलानी खुर्द के रूप में हुई है।

मामले में क्षेत्राधिकारी सदर सतेंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि

29 जून 2025 को सुबह 10:30 बजे ग्राम कलानी खुर्द (बहवा कलानी) में दो पक्षों के बीच वर्षों पुराने भूमि विवाद को लेकर झगड़ा हुआ, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। आरोप है कि लालमणि तिवारी ने अपने पट्टीदार रामसूरत तिवारी पर फायरिंग की, जिसमें रामसूरत तिवारी के बाएं पैर की जांघ में गोली लगी। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी।

ऐसे रची गई थी जानलेवा साजिश – पूछताछ में बड़ा खुलासा

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त लालमणि तिवारी ने कबूला कि वह रामसूरत से लंबे समय से भूमि विवाद के चलते नाराज था। घटना वाले दिन जब रामसूरत खेत में ट्रैक्टर से कनई करा रहा था, तो वह अपने चचेरे भाई पवन तिवारी के साथ मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंचा। उनके पास एक 9MM पिस्टल, एक .32 बोर पिस्टल और एक 12 बोर तमंचा पहले से मौजूद था।

लालमणि ने पहले 9MM पिस्टल से गोली चलाई लेकिन मिसफायर हो गई। इसके बाद उसने .32 बोर पिस्टल से छह फायर किए, जिनमें से एक गोली रामसूरत के जांघ में लगी, बाकी या तो मिसफायर हो गईं या निशाने से चूक गईं। गोलीबारी के बाद दोनों आरोपी डर के मारे मौके से फरार हो गए। पूछताछ में लालमणि ने बताया कि घटना में प्रयुक्त .32 बोर पिस्टल को सरयू नदी में फेंक दिया गया है।

क्या-क्या बरामद हुआ?

पुलिस ने आरोपियों के पास से निम्नलिखित हथियार और वस्तुएं बरामद कीं:

  • एक अवैध पिस्टल 9MM
  • एक मिसफायर कारतूस 9MM
  • एक अवैध देशी तमंचा 12 बोर
  • एक जिंदा कारतूस 12 बोर
  • एक मोटरसाइकिल हीरो ग्लैमर (UP51H6105), जो घटना में प्रयुक्त हुई थी

बरामदगी के आधार पर मुकदमे में अब धारा 3/25 A Act भी जोड़ी गई है।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है लंबा

विशेष रूप से लालमणि तिवारी पर पहले भी कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं:

  1. मु0अ0सं0 163/2007 – 3/25 A Act
  2. मु0अ0सं0 164/2007 – लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम व IPC की धारा 171ग
  3. मु0अ0सं0 22/2009 – धारा 110G CRPC
  4. मु0अ0सं0 134/2023 – धारा 323, 504, 506 IPC

संयुक्त पुलिस टीम की बड़ी कामयाबी

इस कार्रवाई में बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम ने बेहतरीन समन्वय दिखाया। टीम में शामिल अधिकारी और पुलिसकर्मी:

  • थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद
  • प्रभारी एसओजी चन्द्रकान्त पाण्डेय
  • प्रभारी सर्विलांस शशिकांत
  • चौकी प्रभारी विक्रमजोत शशि शेखर सिंह
  • निरीक्षक श्री हरि राय, श्याम सुंदर, विन्ध्याचल प्रसाद
  • एसओजी टीम: रमेश, इरशाद खां, धर्मेंद्र, शिवम यादव
  • सर्विलांस: देवेश, संतोष कुमार
  • अन्य सहयोगी पुलिसकर्मी: जितेन्द्र मौर्या, चन्द्रकेश प्रजापति, उपेन्द्र यादव, संदीप यादव

पुलिस की मुस्तैदी से टली बड़ी वारदात

इस मामले में पुलिस की तेजी से कार्रवाई ने एक बड़ी संभावित वारदात को टाल दिया। हथियारों की मात्रा और फायरिंग की नीयत को देखते हुए यह स्पष्ट है कि हमलावर जानलेवा हमले की पूरी तैयारी में थे। पुलिस अब मामले में और गहराई से जांच कर रही है कि कहीं इसमें और लोग तो शामिल नहीं हैं।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *