
प्रेमी का हाथ बांधकर यमुना में कूदी शादीशुदा महिला, जल पुलिस ने बचाई जान – बोला प्रेमी: “हम बगल के हैं”
प्रयागराज |जुलाई 2025
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जब नैनी पुल से एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी के साथ यमुना नदी में छलांग लगा दी। दोनों ने एक-दूसरे का हाथ रस्सी से बांध रखा था ताकि जिंदगी का अंत एक साथ हो सके। लेकिन मौके पर तैनात जल पुलिस के जवानों की सतर्कता ने उनकी जान बचा ली।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला और युवक काफी देर तक पुल की रेलिंग के पास खड़े होकर बातें कर रहे थे, फिर अचानक दोनों ने नदी में छलांग लगा दी। तैनात जल पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आए और रेस्क्यू बोट की मदद से दोनों को बाहर निकाला। घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस की पूछताछ में जब प्रेमी युवक से पूछा गया कि वह कौन है, तो उसने बड़ी ही सहजता से जवाब दिया – “हम बगल के हैं।” यह जवाब सुनकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी कुछ पल के लिए मुस्कुरा उठे, लेकिन मामला गंभीर था।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि महिला विवाहित है और कुछ समय से पति से अनबन चल रही थी। इसी दौरान उसकी नजदीक रहने वाले युवक से नज़दीकियां बढ़ीं। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं और आखिरकार जान देने की कोशिश की।
पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। साथ ही महिला के परिवार को भी सूचित कर दिया गया है।
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आज की सामाजिक परिस्थितियों में प्रेम-संबंधों को लेकर किस कदर असमंजस और अस्थिरता फैल रही है, जहां छोटी-छोटी बातों में युवा आत्मघाती कदम उठाने को तैयार हो जाते हैं।
NGV PRAKASH NEWS

