Gyan Prakash Dubey


संतकबीरनगर में तंत्र-मंत्र के बहाने धोखाधड़ी कर चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार, लाखों की नकदी व जेवर बरामद
संतकबीरनगर, 04 जुलाई 2025
जनपद संतकबीरनगर में तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास के माध्यम से लोगों को ठगने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकदी समेत लाखों रुपये के आभूषण बरामद किए हैं। ये गिरोह गांव की भोली-भाली महिलाओं को तंत्र-मंत्र के झांसे में लेकर ठगी करता था।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्व दवन सिंह के पर्यवेक्षण में की गई। प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
- मोहम्मद सफीक पुत्र मोहम्मद जहीर, निवासी धर्मसिंहवा बाजार वार्ड नं. 13, थाना धर्मसिंहवा
- जलालुद्दीन पुत्र रमजान अली, निवासी खजुरी, थाना बखिरा
- जैनुल आबदीन पुत्र रफी कुल्लाह, निवासी खजुरी, थाना बखिरा
बरामद सामग्री:
- 2 जोड़ी पीली धातु के कान के झाला
- 1 जोड़ी टप्स
- 1 लॉकेट
- 1 नाक का खिल
- 1 नथुनी
- 2 बाली (पीली धातु)
- 2 जोड़ी पायल
- 1 ब्रेसलेट
- 1 पाजेब (सफेद धातु)
- ₹85,000 नगद
घटना का विवरण: पीड़िता श्रीमती जैनब पत्नी अजीज आलम, निवासी खजुरी ने थाना बखिरा में शिकायत दर्ज कराई थी कि 3 व्यक्तियों ने तंत्र-मंत्र के नाम पर साजिश रचते हुए ₹1,66,000 व जेवरात की चोरी की है। शिकायत के आधार पर थाना बखिरा में मु.अ.सं. 259/2025 धारा 303(2)/316(2)/318(4) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसे बाद में 317(2) बीएनएस की धारा भी जोड़ी गई।
पूछताछ में हुआ खुलासा: अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगों को बहला-फुसलाकर जेवर और पैसा ठगते हैं। खजुरी गांव की महिला से ठगी की गई रकम में से कुछ जेवर नेपाल ले जाकर बेच दिए गए हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम: उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार मिश्र, सुरेन्द्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अभयनंदन, रमायन शर्मा, संतोष सिंह, कांस्टेबल लवकेश यादव और संजीव यादव शामिल रहे।
यह सफलता पुलिस के उस सतत अभियान का परिणाम है जो जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाया जा रहा है।
NGV PRAKASH NEWS
