

पति की 8 बीघा जमीन हड़पने के लिए पत्नी ने प्रेमी संग रची साजिश, हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश नाकाम
फतेहपुर सीकरी, आगरा | 10 जुलाई 2025
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की निर्मम हत्या कर दी, और फिर उसे आत्महत्या का रूप देने की साजिश रच डाली। लेकिन पुलिस की सतर्कता और जांच के चलते यह घिनौनी साजिश उजागर हो गई।
घटना की मुख्य आरोपी प्रीति ने अपने प्रेमी वीरू के साथ मिलकर पति सुरेश की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने शव को फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की और रातों-रात मौके से फरार हो गए। अगली सुबह आरोपी महिला तय साजिश के तहत ऑटो से गांव पहुंची और शोर मचाने लगी कि उसके पति ने आत्महत्या कर ली है।
जब सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो शव पर चोटों के निशान देखकर आत्महत्या की थ्योरी संदेहास्पद लगने लगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो प्रीति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
प्रीति ने बताया कि उसका अपने पति सुरेश से लंबे समय से विवाद चल रहा था। वह पति से 8 बीघा जमीन अपने नाम करवाना चाहती थी, लेकिन सुरेश इसके लिए तैयार नहीं था। उल्टा उसने ब्लॉक कार्यालय में जाकर जमीन को अपने नाम भी दर्ज करवा लिया था, जिससे प्रीति नाराज चल रही थी।
बताया गया कि प्रीति का एक भाई पुलिस विभाग में दारोगा है, लेकिन जब उसने उससे मदद मांगी, तो उसने साफ कहा कि वह अपने पति के साथ ही जीवन बिताए। इसी बीच एक शादी समारोह में प्रीति की मुलाकात मलपुरा निवासी वीरू से हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। अंततः प्रीति ने वीरू को हत्या की साजिश में शामिल कर लिया।
फिलहाल पुलिस ने प्रीति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि उसका प्रेमी वीरू फरार है। उसकी तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
रिपोर्ट: NGV PRAKASH NEWS
