➖➖➖➖➖➖➖➖➖😭

मेरठ में अवैध संबंध के शक में पति ने गर्भवती पत्नी की हत्या की, पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार
मेरठ, उत्तर प्रदेश। अवैध संबंधों के शक में एक युवक ने अपनी पांच माह की गर्भवती पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। वारदात गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा में हुई, जहां आरोपी ने सोने का हार देने के बहाने पत्नी को आंखें बंद करने को कहा और फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
जानकारी के अनुसार, 23 जनवरी को रविशंकर की शादी सपना से हुई थी। शनिवार सुबह आरोपी रविशंकर बाइक से अम्हेड़ा पहुंचा, जहां सपना अकेली थी। ऊपरी मंजिल के कमरे में घुसते ही रवि ने दरवाजा बंद कर दिया और वारदात को अंजाम दिया। उसने गर्दन, चेहरे और पेट पर कई वार किए, जिससे सपना की मौके पर ही मौत हो गई।
चीखें सुनकर बहन सरिता ने खिड़की से झांककर देखा तो सपना खून से लथपथ पड़ी थी और रवि पास बैठा था। काफी प्रयास के बावजूद रवि ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद उसने खुद पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर पत्नी की हत्या की सूचना दी। पुलिस पहुंचने के बाद दरवाजा खोला गया, जहां आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया।
रविशंकर ने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि पत्नी के अपने जीजा मुन्ना से अवैध संबंध थे और इसी गुस्से में उसने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
NGV PRAKASH NEWS

