NGV PRAKASH NEWS


पंचकूला से अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गैंग का पर्दाफाश, 85 गिरफ्तार
पंचकूला।
हरियाणा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। डीसीपी क्राइम मनप्रीत सूडान के नेतृत्व में पंचकूला साइबर थाना पुलिस और चंडी मंदिर थाना पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है। करीब 15 घंटे तक चली छापेमारी में पुलिस ने सेक्टर-22 आईटी पार्क के तीन अलग-अलग स्थानों पर चल रहे फर्जी कॉल सेंटर्स पर कार्रवाई की।
इस दौरान पुलिस को 150 कंप्यूटर, 140 मोबाइल फोन और 12 लाख रुपये नगद बरामद हुए। साथ ही पुलिस ने मौके से 85 लोगों को गिरफ्तार किया है।
विदेशियों को बनाया जा रहा था शिकार
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ये कॉल सेंटर विदेशी नागरिकों, खासकर अमेरिका के लोगों को ठगने का काम कर रहे थे। गिरोह खुद को सर्टीस आईटी सर्विस कंपनी, आईस स्पेस प्राइवेट लिमिटेड और इंफोटेक टीबीएम यूनाइटेड जैसी कंपनियों के नाम से संचालित करता था।
ठग गैंग खुद को ओटीटी और बैंक सर्विस प्रदाता बताकर लोगों को फोन करता था और सेवा बंद होने का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठ लेता था। इतना ही नहीं, ये लोग ओबामा हेल्थकेयर इंश्योरेंस के नाम पर भी ठगी करते थे।
हवाले के जरिए बाहर भेजते थे पैसा
डीसीपी क्राइम मनप्रीत सूडान ने बताया कि कॉल सेंटर से विदेशियों को ठगने के बाद वहां से प्राप्त राशि को गिफ्ट कार्ड में कन्वर्ट कर हवाले के जरिए भारत से बाहर भेजा जाता था। खास बात यह है कि ये कॉल सेंटर ज्यादातर रात के समय ही ऑपरेट किए जाते थे, ताकि विदेशी नागरिकों से आसानी से संपर्क किया जा सके।
कर्मचारियों पर भी शक
पुलिस ने कहा है कि इस बात की भी जांच होगी कि कॉल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों को इस अपराध की जानकारी थी या नहीं। अगर उनकी संलिप्तता पाई जाती है, तो उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है, जिसके तार विदेशों तक जुड़े हुए हैं। पुलिस अब इस मामले में अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से भी संपर्क करने की तैयारी कर रही है।
NGV PRAKASH NEWS
