Gyan Prakash Dubey


संत कबीर नगर 22 अगस्त 25.
लगातार कार्यवाहियों के बाद भी कर्मचारियों द्वारा रिश्वत लेने के मामले कम नहीं हो रहे हैं |
प्राप्त जानकारी के अनुसार
खलीलाबाद तहसील में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। यहां तैनात लेखपाल राम अवध को एंटी करप्शन टीम ने ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, जमीन की पैमाइश कराने के नाम पर लेखपाल ने संबंधित व्यक्ति से रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और आज उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
इस कार्रवाई के बाद तहसील प्रशासन और राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जमीन से जुड़े कार्यों में लंबे समय से भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन अब एंटी करप्शन की इस कार्यवाही से उम्मीद जगी है कि ऐसे भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसी जाएगी।
👉 यहां सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि छोटी मछलियां तो जाल में फंस जाती है मगर बड़ी मछलियों पर कौन हाथ डालेगा..????????
NGV PRAKASH NEWS
