Gyan Prakash Dubey






मंदिर परिसर पर कब्जा, ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
बस्ती, 30 अगस्त 2025
बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा चौबहा में स्थित हनुमान मंदिर को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। ग्रामवासियों ने पुलिस पर मंदिर परिसर में अवैध कब्जा करने और धार्मिक माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया है।
ग्रामवासियों का कहना है कि मंदिर की साफ-सफाई और देखभाल ग्रामीण व समिति मिलकर करते हैं तथा पूरे क्षेत्र का प्रमुख धार्मिक उत्सव भी यहीं मनाया जाता है। लेकिन लालगंज पुलिस चौकी के लोग लंबे समय से मंदिर परिसर के एक कमरे पर जबरन कब्जा जमाए हुए हैं। ग्रामीणों ने कई बार इसे खाली करने की मांग की, लेकिन पुलिस चौकी के लोग मानने के बजाय मंदिर के अन्य हिस्सों पर भी कब्जे की कोशिश करने लगे।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस चौकी के लोग मंदिर परिसर में मांस-मछली और शराब जैसी आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त रहते हैं, जिससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। इतना ही नहीं, दुर्गा पूजा की तैयारी के दौरान जब मंदिर में सफाई कार्य के लिए पुलिस से कब्जा हटाने को कहा गया, तो पुलिसकर्मी भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे।
ग्रामवासियों का आरोप है कि इसी विवाद के बाद पुलिस ने दबाव बनाने के लिए उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 324(4), 352 और 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया। इससे पूरे गांव में भय और आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी बस्ती से गुहार लगाई है कि मंदिर परिसर से पुलिस चौकी द्वारा किया गया अवैध कब्जा हटाया जाए, झूठे मुकदमे खत्म किए जाएं और दोषी पुलिसकर्मियों पर वैधानिक कार्रवाई की जाए।
👉 मामले में जब उप निरीक्षक अनंत मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने लालगंज चौकी का प्रभार ग्रहण नहीं किया है और उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, प्रभार ग्रहण करने के बाद मामले की जानकारी कर उचित कार्यवाही की जाएगी |
NGV PRAKASH NEWS
