दुर्गा पूजा और दशहरा शांति व सौहार्द के साथ मनाने की तैयारी..

Gyan Prakash Dubey


दुर्गा पूजा और दशहरा शांति व सौहार्द के साथ मनाने की तैयारी

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति बैठक में दिए दिशा-निर्देश

बस्ती, 19 सितम्बर 2025।
आगामी दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस लाइन सभागार में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने संयुक्त रूप से की।

जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे त्योहार को आपसी भाईचारे और परंपरा के अनुरूप मनाएं। उन्होंने स्वच्छता और बिजली की निर्बाध आपूर्ति पर विशेष जोर देते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिए। प्रतिमा विसर्जन के मार्गों के समतलीकरण, घाटों पर गोताखोर व नावों की व्यवस्था और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने कहा कि सभी पूजा पंडालों में ज्वलनशील वस्तुएं न रखी जाएं और पंडाल ट्रांसफार्मर से दूर बनाए जाएं। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, वालंटियरों की तैनाती और सुरक्षा व्यवस्था को अनिवार्य बताया। शोभायात्रा और विसर्जन के दौरान समय का विशेष ध्यान रखने और अफवाहों से बचने की अपील की। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि मानकविहीन डीजे और तेज आवाज पाए जाने पर आयोजन समिति के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाएगी।

अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान और अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने भी आगजनी, अफवाह और आपात स्थिति से निपटने के लिए समितियों को सतर्क रहने की सलाह दी। बैठक में सरदार जगबीर सिंह, डॉ. बी.के. वर्मा, प्रमोद ओझा समेत अन्य संभ्रांत नागरिकों ने भी अपने सुझाव दिए।

बैठक में विधायक प्रतिनिधि सरोज मिश्र, सीएमओ डॉ. राजीव निगम, उप जिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक, सभी क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, पुलिस-राजस्व विभाग के अधिकारी और विभिन्न पूजा समितियों के सदस्य मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *