दो माह पूर्व हुए ब्लाइंड मर्डर केस का सनसनी खेज खुलासा

जी.पी. दुबे
97210 711 75

दो माह पूर्व हुए मर्डर केस का पुलिस ने किया सफल अनावरण

बस्ती 30 मार्च 24.
पांच फरवरी की सुबह कलेक्ट्रेट के सामने स्टेडियम के बाउंड्री के पास मिली लाश के संबंध में पंजीकृत मुकदमा संख्या 53/2024 धारा 302, 201 आईपीसी के तहत पंजीकृत मुकदमा के संदर्भ में कोतवाली पुलिस, स्वाट तथा सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में अभियुक्त को गिरफ्तार किया |
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि अभियुक्त कृष्णा पांडे उर्फ गंगाधर पुत्र राजकुमार पांडे निवासी ग्राम लेदवा थाना सोनहा बस्ती जिसकी उम्र लगभग 23 वर्ष है को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे, स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक उमाशंकर तिवारी प्रभारी सर्विलांस उप निरीक्षक शशिकांत के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस, स्वाट तथा सर्विलांस टीम ने अभियुक्त को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया |
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि चार फरवरी 24 की रात मैं और मृतक ने शराब पी रखा था, मृतक को मैं पहचानता नहीं था | झंडा तिराहे के पास वह मुझे टकराया जिससे धक्का लगने कारण मेरा मोबाइल गिरकर टूट गया, मैंने उससे कहा मेरा मोबाइल बनवा दो नहीं तो मैं तुम्हारी जान ले लूंगा उसे पर मृतक ने मुझे दो थप्पड़ मारते हुए एवं गाली देते हुये कहा कि तुम्हारे जैसे मैं बहुत देखे हैं | इस पर मुझे बहुत दुख और गुस्सा आया और मैं वहां पड़े ईद तथा सीमेंट के टुकड़े को उठाकर उसके सर पर कई बार मारा जिससे ईद का टुकड़ा टूट गया और उसके लाश को मैं पेड़ के पास छुपा कर भाग गया | दूसरे दिन मैं अपने मोबाइल को रोडवेज के पास एक दुकान पर बनने के लिए दिया तथा पत्नी से कहा कि वह ले ले और मैं गुजरात चला गया और आज मैं वापस आ रहा था पकड़ा गया |
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को 10 हजार इनाम देने की घोषणा की |
पुलिस द्वारा अभियुक्त के ऊपर अग्रिम कार्यवाही करते हुए |
घटना का खुलासा करते समय अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार दुबे, प्रभारी स्वॉट टीम उप निरीक्षक उमाशंकर तिवारी, प्रभारी सर्विलांस सेल्फ उप निरीक्षक शशिकांत, प्रभारी सिविल लाइन चौकी उप निरीक्षक अजय सिंह तथा पुलिस टीम मौजूद रही |

4 thoughts on “दो माह पूर्व हुए ब्लाइंड मर्डर केस का सनसनी खेज खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *