NGV PRAKASH NEWS


कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने के बाद 200 लोगों की तबीयत बिगड़ी, जांच में जुटा प्रशासन
23 सितम्बर 2025, बाहरी दिल्ली।
बाहरी दिल्ली के कई इलाकों में कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने के बाद लगभग 200 लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। देर रात से लेकर सुबह तक जहांगीरपुरी अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की भीड़ लगी रही। सभी मरीज उल्टी और बेचैनी की शिकायत लेकर पहुंचे थे।
बीजेआरएम अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशेष यादव ने बताया कि प्रभावित लोग जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेरी, लाल बाग और स्वरूप नगर से आए थे। शुरुआती उपचार के बाद सभी मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उनकी हालत स्थिर है।
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि गनीमत रही कि किसी की हालत गंभीर नहीं हुई और किसी को भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य और प्रशासनिक विभाग सतर्क हो गए।
पुलिस ने दुकानदारों और आटा विक्रेताओं से पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि संदिग्ध कुट्टू का आटा आखिर आया कहां से। बीट स्टाफ लोगों को सतर्क और जागरूक करने में जुटा है, ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो।
यह मामला नवरात्र जैसे त्योहारों में उपवास के दौरान खाए जाने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को दुकानों पर बिक रहे आटे और अन्य खाद्य सामग्री की नियमित जांच करनी चाहिए।
NGV PRAKASH NEWS




