NGV PRAKASH NEWS


कोलकाता में भारी बारिश से जनजीवन ठप, करंट लगने से सात की मौत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
कोलकाता, 24 सितम्बर 2025।
कोलकाता और आसपास के जिलों में सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। शहर के कई हिस्सों में घुटनों तक पानी भर गया, जिससे सड़क यातायात, ट्रेन और मेट्रो सेवा ठप हो गई। विमान सेवा भी प्रभावित हुई क्योंकि क्रू मेंबर और पायलट बारिश के कारण समय पर हवाई अड्डे नहीं पहुंच सके।
बारिश के दौरान जलजमाव में करंट प्रवाहित होने से सात लोगों की मौत हो गई। कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि पिछले चार दशक में सितंबर महीने में इतनी बारिश पहले कभी दर्ज नहीं हुई। अकेले गड़िया इलाके में 332 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि जोधपुर पार्क में 285 मिमी, कालीघाट में 280 मिमी, तपसिया में 275 मिमी और बालीगंज में 264 मिमी बारिश दर्ज की गई।
बारिश का असर दुर्गा पूजा पंडालों की तैयारियों पर भी पड़ा है। कई इलाकों में पानी घरों और आवासीय परिसरों में घुस गया है, जिससे लोग परेशान हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण यह बारिश हो रही है। विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम और बांकुड़ा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। साथ ही, 25 सितम्बर के आसपास पूर्व-मध्य और उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक और नया निम्न दबाव बनने की संभावना जताई गई है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जलभराव वाले इलाकों से दूर रहें और बिजली उपकरणों का इस्तेमाल सतर्कता के साथ करें।
NGV PRAKASH NEWS




