NGV PRAKASH NEWS


भल्लू पुल के पास दर्दनाक हादसा: मलबे की चपेट में आई बस, 18 की मौत, राहत-बचाव जारी
बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश)। जिले के बरठीं के पास भल्लू पुल के समीप मंगलवार देर शाम एक निजी बस पर अचानक पहाड़ी से मलबा गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
जानकारी के अनुसार, मरोतन से घुमारवीं की ओर जा रही एक निजी बस जब भल्लू पुल के समीप पहुंची, तभी शुक्र खड्ड किनारे स्थित पहाड़ी से अचानक भारी मलबा बस पर आ गिरा। मलबे की चपेट में आने से बस की छत उखड़कर खड्ड किनारे जा गिरी और पूरी बस मिट्टी व पत्थरों के नीचे दब गई। बस में करीब 35 यात्री सवार थे, जो मरोतन, बरठीं, घुमारवीं व आसपास के क्षेत्रों की ओर जा रहे थे।
हादसा सुबह करीब 6:30 बजे हुआ। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य में जुट गईं। अब तक मलबे से 15 शव बरामद किए जा चुके हैं। मृतकों में बस चालक और परिचालक भी शामिल हैं, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रशासन ने शवों की पहचान के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है और परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। स्थानीय लोगों ने भी बचाव दलों के साथ मिलकर फंसे यात्रियों को निकालने में मदद की।
एनडीआरएफ की टीमों के अनुसार, मलबा काफी भारी होने के कारण राहत कार्य में कठिनाइयां आ रही हैं। प्रशासन ने आसपास के अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है और घायलों के लिए चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं।
इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोगों और परिजनों में मातम का माहौल है।
NGV PRAKASH NEWS




