मस्जिद के पास हुए दो विस्फोट से दहला इलाका…

NGV PRAKASH NEWS


🧨 कानपुर में मस्जिद के पास भीषण धमाका — दो स्कूटी में विस्फोट से मचा हड़कंप, आठ घायल, चार की हालत गंभीर

कानपुर। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में धमाके के कुछ ही दिनों बाद कानपुर में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ। मूलगंज थाना क्षेत्र के बिसातखाना इलाके में मस्जिद के पास खड़ी दो स्कूटी में अचानक भीषण विस्फोट हो गया, जिससे आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास की कई दुकानों की फॉल्स सीलिंग गिर गई और मस्जिद की दीवारों को भी नुकसान पहुंचा।

विस्फोट में आठ लोग घायल हुए हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में एक महिला और एक किशोरी भी शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल चारों लोगों को उर्सला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है। बाकी घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

💥 धमाके से दहला बाजार

घटना शाम लगभग सात बजे मिश्री बाजार के पास बिसाती बाजार में हुई, जब बाजार में करवा चौथ व दीवाली की खरीदारी को लेकर भारी भीड़ थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो स्कूटी एक मस्जिद के पास खड़ी थीं, तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ। आवाज इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई।

धमाके में दुकानदार, ग्राहक और आसपास से गुजर रहे लोग घायल हो गए। घायलों में बेकनगंज निवासी किशोरी सुहाना, लाल बंगला निवासी 58 वर्षीय अश्विनी कुमार, पश्चिम बंगाल निवासी 35 वर्षीय रईसुद्दीन, बिसात खाना निवासी 24 वर्षीय अब्दुल, 25 वर्षीय मोहम्मद मुर्सलिन और मीरपुर निवासी 15 वर्षीय जुबीन शामिल हैं।

🧪 फोरेंसिक और एटीएस की टीम पहुंची, इलाके में जांच जारी

विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस, बम स्क्वायड, फोरेंसिक टीम और एटीएस की दो टीमें मौके पर पहुंचीं। पूरे इलाके को सील कर साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया गया। डीजीपी राजीव कृष्णा ने कानपुर के पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल से घटना की विस्तृत जानकारी ली और जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए।

पुलिस ने स्कूटी मालिक को भी ट्रेस कर लिया है। वह कानपुर का ही निवासी है, जो अपने पिता के साथ बाजार खरीदारी करने आया था। प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने पटाखे खरीदकर स्कूटी में रखे थे। संभवत: दबाव या गर्मी की वजह से पटाखों में विस्फोट हुआ। स्कूटी मालिक के पिता भी घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है।

🧠 साजिश या हादसा? जांच में जुटी पुलिस

प्राथमिक जांच में धमाके का कारण पटाखों में विस्फोट माना जा रहा है। हालांकि विस्फोट की तीव्रता को देखते हुए जांच एजेंसियां हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही हैं। अभी तक की जांच में किसी आतंकी साजिश या संगठित षड्यंत्र के सबूत नहीं मिले हैं।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही फर्रुखाबाद के एक कोचिंग सेंटर में भी धमाका हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत और कई घायल हुए थे। उस घटना में सेप्टिक टैंक में जमा गैस को विस्फोट का कारण बताया गया था।

कानपुर की यह घटना त्योहारी सीजन में सुरक्षा और विस्फोटक पदार्थों के परिवहन पर गंभीर सवाल खड़े करती है। फिलहाल फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद ही सटीक कारण स्पष्ट हो सकेगा।

NGV PRAKASH NEWS


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *