Gyan Prakash Dubey


बस्ती, 18 अक्टूबर 2025
बस्ती पुलिस द्वारा लगातार अवैध विस्फोटक रखने एवं उसे बेचने वालों के ऊपर कार्यवाही जारी है, इसी क्रम में
थाना छावनी पुलिस ने दीपावली से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखों के भंडारण में लिप्त दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम विक्रमजोत में अंडरपास के समीप स्थित मां वैष्णो किराना स्टोर पर छापा मारा। छापेमारी में दुकान संचालक संतोष कुमार, पुत्र माल बाबू कुमार, निवासी विक्रमजोत, को बिना वैध अनुमति के अवैध रूप से पटाखों का भंडारण करते हुए पकड़ा गया।
इसके बाद पुलिस टीम ने ग्राम नल्हीपुर में भी दबिश दी, जहां रोहित तिवारी, पुत्र लाल जी तिवारी, निवासी नल्हीपुर, ने अपने मकान के बगल एक भवन में पटाखों का भंडारण कर रखा था। जब दोनों से भंडारण के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।
पुलिस ने मौके से एक बोरी में भरी विस्फोटक सामग्री और सात गत्तों में रखे भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए। बरामदगी के आधार पर संतोष कुमार के विरुद्ध थाना छावनी में मुकदमा संख्या 254/2025, धारा 5/9B विस्फोटक अधिनियम के तहत, जबकि रोहित तिवारी के विरुद्ध मुकदमा संख्या 255/2025, धारा 5/9B विस्फोटक अधिनियम एवं 288 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कार्रवाई करने वाली टीम में थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद के साथ उप निरीक्षक शशिशेखर सिंह, उप निरीक्षक सभाजीत मिश्रा (चौकी प्रभारी अमोढ़ा), उप निरीक्षक रामकुमार पासवान, हेड कांस्टेबल विनोद यादव तथा कांस्टेबल चंद्र प्रकाश मिश्रा, मुकेश यादव, धनवंत गुप्ता और अखिलेश सिंह शामिल रहे।
पुलिस ने बताया कि त्योहारों के मद्देनज़र अवैध पटाखों के भंडारण और बिक्री पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। बिना अनुमति पटाखों का भंडारण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
— NGV PRAKASH NEWS 📰




