Gyan Prakash Dubey


मरवटिया रोड पर अपहरण का प्रयास, थार सवार हमलावरों की करतूत — पुलिस जांच में जुटी
बस्ती, 21 अक्टूबर 2025।
नगर थाना क्षेत्र के मरवटिया रोड पर मंगलवार दोपहर एक सनसनीखेज वारदात हुई, जहां तीन युवकों के अपहरण का प्रयास किया गया। थार गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने स्कॉर्पियो में बैठे युवकों को रोकने की कोशिश की। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, बकैनिया गांव निवासी मानस पांडे अपने दो दोस्तों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से मरवटिया रोड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान थार सवार कुछ युवकों ने उनका पीछा किया और गाड़ी को ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपियों ने गाड़ी रुकवाकर युवकों को जबरन नीचे उतारने की कोशिश की। विरोध और शोरगुल बढ़ने पर अपहरण का प्रयास विफल हो गया।
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने डराने के लिए हवा में फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष विश्व मोहन राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच तेज कर दी है।
क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक सूचना में यह बात सामने आई कि हमलावरों ने मानस पांडे को गोली मारने की कोशिश की लेकिन वह भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाये, लेकिन सत्यापन में यह सूचना निराधार पाई गई। आसपास के दुकानदारों से पूछताछ में किसी ने गोली चलने की पुष्टि नहीं की।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि, मामले में उचित वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह घटना कुछ दिन पहले पचपेडिया रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में हुए खाने के विवाद से जुड़ी हो सकती है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश शुरू कर दी है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है।
— NGV PRAKASH NEWS





