Gyan Prakash Dubey






बारिश भी नहीं डिगा सकी आस्था, बस्ती के घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब — शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ महापर्व छठ
बस्ती, 28 अक्टूबर 2025
बस्ती जनपद में महापर्व छठ का भव्य आयोजन इस बार श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम लेकर आया। सुबह से जारी रिमझिम बारिश भी श्रद्धालुओं की आस्था को कमजोर नहीं कर सकी। सिर पर डाला और हाथों में अर्घ्य लिए व्रती महिलाएं परिवारजनों संग पारंपरिक गीत गातीं घाटों की ओर बढ़ती रहीं। पूरे जिले में छठ घाटों पर आस्था का सागर उमड़ पड़ा।
अमहट घाट, पुरानी बस्ती का निर्मली कुंड, नगर बाजार दुर्गा मंदिर, कलवारी स्थित कालेश्वर धाम, परशुरामपुर, हर्रैया, छावनी, दुबौलिया, लालगंज, रुधौली, भानपुर, बलुआ, टिनीच सहित पूरे जनपद में छठ पूजा की भव्यता देखने लायक रही।
निर्मली कुंड पर परमेश्वर धालू की अगुवाई में जुटी भारी भीड़
पुरानी बस्ती स्थित निर्मली कुंड पर भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। परमेश्वर धालू के नेतृत्व में यहां भव्य आयोजन हुआ। बारिश के बावजूद श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे और डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। पूरे क्षेत्र में “छठ मइया” के गीतों की गूंज और जलते दीपों की रौशनी ने माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया।
नगर बाजार में भव्य आयोजन, नीलम सिंह और राणा दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में विशेष व्यवस्था
नगर पंचायत नगर बाजार में इस वर्ष छठ महापर्व का आयोजन विगत वर्षों की तुलना में अधिक भव्य रूप में हुआ। नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह और उनके पति समाजसेवी राणा दिनेश प्रताप सिंह उर्फ सुड्डू सिंह के नेतृत्व में घाटों पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा की उत्कृष्ट तैयारी की गई थी। श्रद्धालुओं ने नगर बाजार की व्यवस्था की सराहना की।
अमहट घाट पर उमड़ी श्रद्धा की बाढ़
शहर का ऐतिहासिक अमहट घाट इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का साक्षी बना। व्रती महिलाओं ने नदी तट पर पारंपरिक रीति से सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया। दीपों की झिलमिल रोशनी और भक्ति गीतों की मधुर धुन से पूरा वातावरण आस्था से ओतप्रोत हो उठा।
जाम के बावजूद प्रशासन की सूझबूझ से शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ पर्व
श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते शहर के कई हिस्सों में जाम की स्थिति बनी, परंतु पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और ट्रैफिक टीम की सक्रियता से स्थिति नियंत्रण में रही। नगर पालिका कर्मियों और स्थानीय स्वयंसेवकों ने भी श्रद्धालुओं की सेवा में अहम भूमिका निभाई।
⏩ पुलिस प्रशासन की भूमिका रही सराहनीय..
आस्था, अनुशासन और भक्ति के इस अनुपम संगम ने बस्ती जनपद को छठ के रंग में पूरी तरह रंग दिया। पर्व शांतिपूर्वक और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
— NGV PRAKASH NEWS







