NGV PRAKASH NEWS


छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा: बिलासपुर-कटनी सेक्शन पर पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की भीषण टक्कर, कई घायल
बिलासपुर, 4 नवंबर 2025 |
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार की शाम एक बड़ा रेल हादसा हो गया। बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे ट्रेन के कई डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसा शाम करीब 4 बजे लाल खदान इलाके के पास हुआ। टक्कर की तीव्रता इतनी जबरदस्त थी कि यात्री ट्रेन के कई डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए और कुछ पटरी से उतर गए।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब कोरबा पैसेंजर ट्रेन विपरीत दिशा से आ रही एक खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। हादसे के तुरंत बाद रेलवे के बचाव दल, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में अब तक दो लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है, हालांकि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। ओवरहेड तार और सिग्नलिंग सिस्टम के क्षतिग्रस्त होने से इस रूट पर रेल संचालन फिलहाल बाधित है।
रेलवे प्रशासन ने इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं और घायलों के इलाज के लिए सभी संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं। घटना के कारण कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया है। इस हादसे ने एक बार फिर रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
NGV PRAKASH NEWS




