बड़ी खबर मिर्जापुर से जहां ट्रेन की चपेट में आने से 6 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत.

NGV PRAKASH NEWS


चुनार रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा — कालका मेल की चपेट में आए छह श्रद्धालु, सभी की मौके पर मौत

मीरजापुर, 05 नवम्बर 2025 | NGV PRAKASH NEWS

मीरजापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा हो गया। हावड़ा-कालका मेल की चपेट में आने से छह श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि शव क्षत-विक्षत हो गए, जिन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। हादसे के बाद पूरे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब सवा नौ बजे सोनभद्र की ओर से आने वाली गोमो–प्रयागराज बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची। इसमें सवार श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर गंगा स्नान के लिए चुनार पहुंचे थे। ट्रेन से उतरने के बाद श्रद्धालु विपरीत दिशा में प्लेटफार्म नंबर तीन की ओर जाने के लिए रेल लाइन पार करने लगे।

इसी दौरान तेज रफ्तार हावड़ा–कालका मेल थ्रू होकर गुजर रही थी, जिसकी चपेट में आने से छह श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन इतनी तेज रफ्तार में थी कि किसी को संभलने या पीछे हटने का मौका तक नहीं मिला।

घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। शवों के क्षत-विक्षत टुकड़ों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतकों की पहचान की कोशिश जारी है। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि श्रद्धालु जल्दबाजी में प्लेटफार्म बदलने के लिए अनाधिकृत रूप से ट्रैक पार कर रहे थे।

रेल प्रशासन ने हादसे पर गहरा दुःख जताते हुए यात्रियों से अपील की है कि वे प्लेटफार्म बदलने के लिए हमेशा फुट ओवरब्रिज या निर्धारित रास्ते का ही प्रयोग करें, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

NGV PRAKASH NEWS


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *