ngvprakashnews


लैंड रिकॉर्ड इंस्पेक्टर 7 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एसीबी की बड़ी कार्रवाई
NGV PRAKASH NEWS
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राजसमंद जिले में लैंड रिकॉर्ड इंस्पेक्टर को 7 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मामला कुंवारिया तहसील के भाणा वृत का है, जहां भू-अभिलेख निरीक्षक कमलेश चंद्र खटीक को एसीबी ने ट्रैप कर गिरफ्तार किया। यह अब तक की सबसे बड़ी डमी और असली नोटों के संयोजन में पकड़ी गई रिश्वत मानी जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, कमलेश चंद्र खटीक परिवादी से पैमाइश कार्य और नक्शा शुद्धिकरण कराने के बदले 10 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत मिलने पर एसीबी ने प्राथमिक सत्यापन कराया और आरोपों की पुष्टि होने पर जाल बिछाया गया।
एसीबी महानिदेशक पुलिस गोविन्द गुप्ता ने बताया कि निरीक्षक खटीक भू-प्रबंध विभाग द्वारा किए जा रहे पैमाइश कार्य में परिवादी की जमीन की पैमाइश और नक्शा सुधार करने के नाम पर लगातार दबाव बना रहा था। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से 7 लाख रुपये की रिश्वत राशि तैयार की, जिसमें 70,000 रुपये असली और 6,30,000 रुपये डमी नोट थे। जैसे ही निरीक्षक ने पूरी राशि स्वीकार की, एसीबी ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
छापे की कार्रवाई के बाद एसीबी की टीम आरोपी के अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ले रही है। यह आशंका जताई जा रही है कि जांच के दौरान बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार से जुड़े और भी तथ्य सामने आ सकते हैं।
राजसमंद जिले में सरकारी काम के बदले रिश्वत लेने का यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। एसीबी अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
NGV PRAKASH NEWS




