NGV PRAKASH NEWS


कौशाम्बी में एकतरफा प्यार की सनक: मौसेरी बहन की गोली मारकर हत्या, आरोपी तमंचा लेकर थाने पहुंचकर हुआ गिरफ्तार | NGV PRAKASH NEWS
कौशाम्बी, 27 नवंबर 2025
कौशाम्बी जिले में एकतरफा प्यार की सनक ने एक महिला की जान ले ली। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के उन्नो गांव में गुरुवार सुबह 24 वर्षीय दीपिका तिवारी की उसके मौसेरे भाई ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। दिल दहलाने वाली वारदात के बाद पूरा इलाका दहशत में आ गया। सूचना पर सदर सीओ, पुलिस फोर्स और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक मृतका दीपिका तिवारी की शादी वर्ष 2022 में सीतापुर निवासी शिवम तिवारी से हुई थी। कुछ दिन पहले वह अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ मायके उन्नो गांव आई थी। इसी दौरान 28 वर्षीय आरोपी अजीत कुमार मिश्रा, जो दीपिका की मौसी का बेटा है, लगातार उस पर साथ रहने का दबाव बना रहा था। शादी के बावजूद वह दीपिका का पीछा नहीं छोड़ रहा था।
पुलिस जांच में पता चला कि दीपिका द्वारा मना किए जाने पर आरोपी अजीत गुरुवार की सुबह गुस्से में उसके घर पहुंचा और तमंचे से दीपिका के सिर में गोली मार दी। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी तमंचा लेकर सीधे थाने पहुंचा और स्वयं पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
सूचना पर डीएसपी शिवांक सिंह और मंझनपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घर के भीतर खून से लथपथ दीपिका का शव देख परिजन रो-रोकर बेहाल हो उठे। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एडिशनल एसपी राजेश सिंह ने बताया कि आरोपी अजीत कुमार मिश्रा शादीशुदा दीपिका पर अनुचित दबाव डाल रहा था। विरोध करने पर उसने उसकी हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
NGV PRAKASH NEWS


