NGV PRAKASH NEWS


बागपत में दिल्ली की युवती की गोली मारकर हत्या, पति ने पूछताछ में किया खुलासा
बागपत। 28 नवंबर 2025।
बागपत जिले के सरूरपुर गांव के जंगल में गुरुवार दोपहर दिल्ली की 22 वर्षीय युवती तैयबा उर्फ आयात का गोली लगा हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवती दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और पिछले कई दिनों से लापता थी। उसके लापता होने की जांच कर रही दिल्ली पुलिस शुक्रवार को उसके पति फैसल चौधरी को लेकर बागपत पहुंची। पूछताछ में फैसल ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या की है।
जांच में सामने आया कि फैसल और तैयबा के बीच प्रेम विवाह हुआ था। तैयबा लगातार फैसल पर उसे अपने घर पर रखने और परिवार से मिलवाने का दबाव बना रही थी। लेकिन फैसल पहले से शादीशुदा था, जिसकी जानकारी तैयबा को नहीं थी। अपने घरेलू राज़ खुलने के डर से फैसल ने तैयबा को रास्ते से हटाने की योजना बना ली।
दिल्ली पुलिस की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, हत्या वाले दिन फैसल तैयबा को पहले एक क्लब ले गया, जहां दोनों ने साथ में फिल्म देखी और खाना खाया। इसके बाद वह उसे घुमाने के बहाने कार से बागपत ले आया। सरूरपुर गांव के पास सुनसान जंगल में उसने तैयबा को गोली मार दी और शव झाड़ियों में फेंक दिया।
पूछताछ के दौरान सच सामने आने के बाद फैसल पुलिस को मौके पर ले गया, जहां से टीम ने बागपत पुलिस की मदद से शव बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस सनसनीखेज हत्याकांड की पुष्टि बागपत पुलिस ने अपने X अकाउंट पर भी की है।
फैसल फिलहाल दिल्ली पुलिस की कस्टडी में है। पुलिस उससे हत्या के पीछे के कारणों, उसकी पहली शादी और संभावित अन्य तथ्यों की गहन जांच कर रही है।
NGV PRAKASH NEWS


