ट्रेन के छत पर चढ़ा युवक मचा हड़कंप…

ओवरहेड लाइन पर चढ़े युवक से मचा हड़कंप, रेलमार्ग की बिजली सप्लाई बंद कर बड़ी दुर्घटना टली

वाराणसी-लखनऊ रेलमार्ग, 07 दिसंबर 2025।
कुर्सी पर बैठकर सफर करने वाले यात्री उस समय दहशत में आ गए, जब एक युवक काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के डिब्बे की छत पर चढ़कर ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन के बेहद करीब पहुंच गया। नियंत्रण कक्ष को जैसे ही सूचना मिली, तुरंत पूरे वाराणसी-लखनऊ रेलखंड की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। यह निर्णय कुछ ही सेकंड में युवक की जान बचाने वाला साबित हुआ और संभावित बड़ा हादसा टल गया।

युवक को नीचे उतरने से इनकार, ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित
सूत्रों के अनुसार युवक को कई बार चेतावनी दी गई, लेकिन उसने नीचे उतरने से साफ इनकार कर दिया। उसकी हरकतों से न सिर्फ काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, बल्कि इस मार्ग पर चलने वाली कई अन्य ट्रेनों को भी अलग-अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा। करीब 40 मिनट तक रेलवे ट्रैक और आसपास के फाटकों पर लंबा जाम लगा रहा और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पुलिस की समझाइश पर भी नहीं माना, की धक्का-मुक्की
सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ के जवान ट्रेन के पास पहुंचे। जवानों ने युवक को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन इस दौरान उसने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की भी कर दी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया और हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में जुटी पुलिस, यात्रियों में दहशत
युवक को हिरासत में लेकर जीआरपी पूछताछ कर रही है। करीब 40 मिनट बाद काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को प्रतापगढ़ जंक्शन से आगे रवाना किया गया। घटना के बाद यात्रियों में दहशत और तनाव का माहौल बना रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक कई दिनों से बेल्हा देवी मंदिर क्षेत्र में घूमता देखा जा रहा था और उसके व्यवहार में असामान्यता भी दिखाई दे रही थी।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *