
NGV PRAKASH NEWS
मां की दूसरी शादी में बेटे का इमोशनल रिएक्शन, नए पिता को थामने गई मां तो मासूम ने भी बढ़ाया हाथ
दिसंबर 10, 2025।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसे देखकर लोग भावुक भी हो रहे हैं और हैरत में भी पड़ रहे हैं। वीडियो में एक महिला अपनी दूसरी शादी के दौरान स्टेज पर जाती दिखती है, जहां उसका दूल्हा उसे हाथ थामने के लिए आगे बढ़ता है। इसी बीच एक छोटा बच्चा अचानक स्टेज पर चढ़ आता है और अपनी मां की ओर उसी तरह हाथ बढ़ा देता है जैसे वह उसे संभालना चाहता हो।
वीडियो में दिखाई देता है कि दुल्हन स्टेज की सीढ़ियों पर रुकती है। दूल्हा उसकी ओर बढ़ता है, तभी बच्चा मासूमियत से आगे आता है और मां का सहारा बनने की कोशिश करता है। वहां मौजूद लोग इस दृश्य को देखते ही भावुक हो जाते हैं, जबकि कुछ लोग बच्चे की मासूम हरकत पर मुस्कुराने लगते हैं।
वीडियो के मुताबिक बच्चा दुल्हन का बेटा बताया जा रहा है। जैसे ही वह देखता है कि उसकी मां अपने नए जीवनसाथी का हाथ पकड़ने जा रही है, वह दौड़कर स्टेज पर पहुंचता है और अपनी छोटी हथेली मां के सामने कर देता है। दुल्हन भी मुस्कुराते हुए बच्चे का हाथ थाम लेती है। दूल्हा भी इस पूरे पल पर प्यारी सी मुस्कान देता है, जिससे माहौल और भी भावुक हो जाता है।
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं। कई यूजर्स ने इसे “दिल छू लेने वाला पल” बताया है, तो कुछ ने बच्चे की मासूमियत की खूब तारीफ की है। हालांकि, वायरल वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है।
NGV PRAKASH NEWS
