NGV PRAKASH NEWS


आगरा–मथुरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में भाजपा युवा नेता अखिलेंद्र प्रताप यादव की दर्दनाक मौत
प्रयागराज, 17 दिसंबर 2025।
आगरा–मथुरा एक्सप्रेसवे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। इस दर्दनाक दुर्घटना में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अखिलेंद्र प्रताप उर्फ राजू यादव (42) की भी असामयिक मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद भाजपा नेता की कार में आग लग गई | जान बचाने की कोशिश में सड़क पर उतरे भाजपा नेता अखिलेंद्र प्रताप यादव को तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर कुचल दिया और उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
यहां बताते चलें कि सोमवार सुबह आगरा–मथुरा एक्सप्रेसवे पर बलदेव थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास भीषण सड़क दुर्घटना हुआ था, जिसमें सात लोगों की जलकर मौत हो गई थी तथा 75 से ज्यादा घायल हो गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार अखिलेंद्र प्रताप यादव अपनी ब्रेजा कार से चार साथियों के साथ जौनपुर भाजपा मंत्री गिरीश चंद्र यादव के पिता की तेरहवीं में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम के बाद देर रात वह दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।
परिजनों के मुताबिक, सुबह करीब तीन बजे उनकी कार की एक बस से टक्कर हो गई। टक्कर के तुरंत बाद कार में आग लग गई। कार में सवार राजकुमार, गुड्डू, चालक नीरज और एक अन्य व्यक्ति किसी तरह वाहन से बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन अखिलेंद्र प्रताप यादव आग से बचने के लिए सड़क की ओर भागे, तभी वहां से गुजर रहे एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
अखिलेंद्र प्रताप यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्वर्गीय बंशीधर यादव के इकलौते पुत्र थे | उनकी गिनती भाजपा के सक्रिय युवा नेताओं में होती थी। हादसे की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव मोहीउद्दीनपुर नहटी, थाना सराय ममरेज में कोहराम मच गया।
प्रयागराज में संगम किनारे हुए दाह संस्कार में उनके समर्थकों की भारी भीड़ जुटी |
NGV PRAKASH NEWS
