10 दिन पहले गायब युवती की क्षत विक्षत अवस्था में मिली लाश…

NGV PRAKASH NEWS

सरयू किनारे क्षत-विक्षत अवस्था में मिली विवाहिता की लाश, तीन माह पूर्व बनी थी मां

बस्ती 19 दिसम्बर 25.

संतकबीर नगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के पौली चौकी इलाके में शुक्रवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब पड़रिया गांव के दक्षिण स्थित बबुरिया घाट पर एक विवाहिता महिला का क्षत-विक्षत अवस्था में शव बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहारनपुर (डेल्हवा) गांव निवासी नीलम मौर्य (24) पुत्री फुर्तीलाल मौर्य के रूप में हुई है। शव की शिनाख्त गले में पहने मंगलसूत्र और कपड़ों के आधार पर की गई।

परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नीलम मौर्य का विवाह सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तरैना गांव निवासी शिवम मौर्य से हुआ था। करीब तीन माह पूर्व नीलम ने एक पुत्री को जन्म दिया था, बच्ची गंभीर बीमारी से पीड़ित थी। पति शिवम मौर्य बच्ची का इलाज दिल्ली के एम्स में करा रहा था।

परिजनों ने बताया कि 10 दिसंबर की सुबह करीब साढ़े आठ बजे नीलम घर से लाल रंग की छोटी साइकिल लेकर खेत देखने की बात कहकर निकली थी। उस समय उसने पीले रंग का सूट, हल्के गुलाबी रंग का स्वेटर और शाल पहन रक्खा थी। काफी देर तक जब वह वापस नहीं आयी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन के बाद उसकी साइकिल और चप्पल सरयू नदी के किनारे मिला, जिसके बाद परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका होने लगी।

परिजनों द्वारा पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर नीलम की तलाश शुरू की थी। परिजनों का कहना है कि नीलम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी और वह कभी-कभी विचलित हो जाती थी। नाव चलाने वाले कुछ नाविकों ने भी पुलिस को बताया था कि कुछ दिन पहले एक युवती को नदी की धारा में घूम-घूमकर नहाते करते देखा गया था।

मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी हो सकेगी। मामले की जांच की जा रही है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *