बस्ती में कुदरत को पड़ी मार..

Gyan Prakash Dubey

बस्ती कलेक्ट्रेट में देर से पहुंचने पर कर्मचारी की पिटाई का आरोप, नाजिर पर गाली-गलौज और मारपीट के गंभीर आरोप

बस्ती कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक कर्मचारी ने कार्यालय में देर से पहुंचने पर नाजिर द्वारा गाली-गलौज और मारपीट किए जाने का गंभीर आरोप लगाया।

जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट में तैनात कर्मचारी कुदरत अली ने इस संबंध में जिलाधिकारी को लिखित शिकायत सौंपते हुए नाजिर जितेंद्र श्रीवास्तव पर अभद्र व्यवहार और शारीरिक हिंसा का आरोप लगाया है।

शिकायत में कुदरत अली ने बताया कि वह गुरुवार को कुछ कारणवश कार्यालय निर्धारित समय से देर से पहुंचे थे। इसी बात को लेकर नाजिर कथित तौर पर आक्रोशित हो गए और उनसे अपशब्द कहने लगे। आरोप है कि नाजिर ने उनके साथ मारपीट भी की। कुदरत अली का कहना है कि यह पूरी घटना कार्यालय परिसर में हुई, जिससे वहां मौजूद अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे और वह भी स्तब्ध रह गए।

घटना की जानकारी फैलते ही पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्र हो गए। संघ के लोगों ने इस घटना को कर्मचारी उत्पीड़न बताते हुए नाजिर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद संघ की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

दूसरी ओर, नाजिर जितेंद्र श्रीवास्तव ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उन्होंने केवल कर्मचारी से कार्यालय देर से आने का कारण पूछा था। इसी बात को लेकर कर्मचारी नाराज हो गया और अब उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। नाजिर ने मारपीट या गाली-गलौज जैसी किसी भी घटना से साफ इनकार किया है।

फिलहाल यह मामला प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना यह है कि जिलाधिकारी के द्वारा इस प्रकरण की जांच किस तरह कराई जाती है और क्या सच्चाई सामने आती है।
NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *