Gyan Prakash Dubey

ऑटो में महिला की चैन काटकर चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार, चोरी की चैन बरामद
बस्ती, 20 दिसंबर 2025।
थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने ऑटो में सवार महिला की चैन काटकर चोरी करने के मामले में एक अभियुक्ता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई चैन बरामद की है। पुलिस ने यह कार्रवाई थाना पुरानी बस्ती में पंजीकृत मुकदमा संख्या 233/2025, धारा 317(2) व 303(2) बीएनएस के तहत की।
पुलिस के अनुसार प्रभारी निरीक्षक जयदीप दूबे के नेतृत्व में थाना पुरानी बस्ती पुलिस टीम ने मामले की विवेचना के दौरान शुक्रवार को दिन में करीब 2:15 बजे करुवा से दक्षिण दरवाजा की ओर से अभियुक्ता को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान अभियुक्ता के पास से एक पीली धातु की चोरी की चैन बरामद हुई।
गिरफ्तार महिला की पहचान कविता पत्नी सतीश हरिजन 9 बर्ष के रूप में हुई है। वह वर्तमान में खलीलाबाद रेलवे स्टेशन गेट नंबर एक के पास झोपड़ी में रहती है, जबकि उसका स्थायी पता ग्राम कोहड़ा कोहड़ी, थाना गोला बाजार, जिला गोरखपुर बताया गया है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जयदीप दूबे, उपनिरीक्षक विरेंद्र कुवर, महिला कांस्टेबल अंजली सिंह और महिला कांस्टेबल आरजू मिश्रा शामिल रहीं। पुलिस ने अभियुक्ता को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
NGV PRAKASH NEWS
