
NGV PRAKASH NEWS
पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर पति करवाता था यह काम
आगरा, 27 दिसंबर 2025।
आगरा के नाई की मंडी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग, मारपीट, जान से मारने की धमकी और घर से निकालने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि दहेज में तीन लाख रुपये और कार न मिलने पर उसके पति ने नशीली दवा देकर उसके अश्लील वीडियो बनाए और उन्हें दिखाकर ब्लैकमेल किया। महिला का कहना है कि उस पर पति के दोस्तों से संबंध बनाने और रुपये लाने का दबाव भी बनाया गया।
पीड़िता ने डीसीपी सिटी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी 8 मार्च 2019 को हाथरस जिले के मुरसान क्षेत्र निवासी युवक से हुई थी। शादी में परिवार ने करीब 10 लाख रुपये खर्च किए थे, इसके बावजूद सास, ससुर, देवर, ननद और अन्य रिश्तेदार कम दहेज का ताना देकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे।
महिला का आरोप है कि पति ने उसे नशीली दवा देकर उसकी आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड की और फिर उसी के जरिए उसे ब्लैकमेल करने लगा। उसके जरिए पैसों की मांग की गई और दूसरों से संबंध बनाने का दबाव भी बनाया गया। पीड़िता के अनुसार 13 जून को पति बहाने से उसे उसके पांच साल के बेटे के साथ मायके छोड़ गया और उसके बाद से वह लगातार तीन लाख रुपये और कार की मांग कर रहा है।
पीड़िता ने बताया कि इस मामले में पहले दो बार दोनों पक्षों के बीच समझौते की कोशिश भी की गई थी, लेकिन स्थिति नहीं सुधरी। अंततः उसने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई।
डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
NGV PRAKASH NEWS
