एक के बाद एक 7 बार भूकंप से डोली धरती: स्कूलों में हुई इमरजेंसी छुट्टी…

NGV PRAKASH NEWS


राजकोट जिले में एक के बाद एक सात बार भूकंप के झटके, एहतियातन स्कूलों में छुट्टी

नई दिल्ली, 09 जनवरी 2026 —
गुजरात के राजकोट जिले के जेतपुर, धोराजी, उपलेटा और आसपास के ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार सुबह एक के बाद एक कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह 6:19 बजे से 8:34 बजे के बीच कुल सात बार धरती हिली, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया और लोग घर छोड़कर सड़कों व खेतों की ओर निकल आए।

इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च के अनुसार सबसे तेज झटका सुबह 6:19 बजे दर्ज किया गया, जिसकी तीव्रता 3.8 मापी गई। इसके बाद 6:56 बजे 2.9 तीव्रता, 6:58 बजे 3.2 तीव्रता, 7:10 बजे 2.9 तीव्रता, 7:13 बजे 2.9 तीव्रता, 7:33 बजे 2.7 तीव्रता और 8:34 बजे एक और झटका महसूस किया गया। इससे पहले गुरुवार रात करीब 8:43 बजे भी इसी क्षेत्र में 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।

आईएसआर की रिपोर्ट के मुताबिक सभी झटकों का केंद्र उपलेटा से करीब 27 से 30 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व दिशा में रहा और इनकी गहराई जमीन से लगभग 6.1 किलोमीटर से 13.6 किलोमीटर के बीच थी।

लगातार झटकों के चलते स्थानीय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। लोग डर के कारण घरों में रहने के बजाय खुले स्थानों पर समय बिताते नजर आए। हालांकि अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है और प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *