Gyan Prakash Dubey


नगर पंचायत में बिजली संकट गहराया, जनवरी में भी 10–12 घंटे की आपूर्ति नहीं मिल पा रही
बस्ती 09 जनवरी 2026 —
नगर पंचायत क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। जनवरी जैसे ठंडे महीने में भी लोगों को बमुश्किल 10 से 12 घंटे बिजली मिल पा रही है, वह भी लगातार नहीं बल्कि कई किस्तों में। हालात ऐसे हैं कि दिन-रात में कभी आधा घंटा तो कभी एक घंटे के लिए बिजली आती है और फिर लंबे समय के लिए गायब हो जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब सर्दियों में यह स्थिति है तो जून-जुलाई की भीषण गर्मी में हालात और ज्यादा खराब होने की आशंका है।
यह स्थिति सिर्फ नगर पंचायत तक सीमित नहीं मानी जा रही है। ग्रामीण इलाकों में हालात और ज्यादा बदतर बताए जा रहे हैं, जहां कई-कई घंटों तक बिजली पूरी तरह गायब रहती है। ग्रामीण उपभोक्ताओं का कहना है कि उनकी कोई सुनवाई नहीं होती और शिकायत के बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्टूबर 2024 में तत्कालीन जेई द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि नगर फीडर की बिजली व्यवस्था जनवरी 2025 तक दुरुस्त कर दी जाएगी और मार्च 2025 तक नगर पंचायत तथा नगर बाजार की आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह सुधर जाएगी। लेकिन एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी हालात सुधरने के बजाय और बिगड़ते चले गए हैं। लोगों का कहना है कि कहने को तो खंभे और तार बदले गए हैं, लेकिन रोजाना तार टूटने, फीडर ब्रेकडाउन होने और घंटों बिजली गुल रहने की घटनाएं आम हो गई हैं।
सूत्रों के अनुसार कई स्थानों पर विद्युत लाइनों के सुधार का कार्य कथित तौर पर सुविधा शुल्क को लेकर अटका हुआ है, जिसके कारण जरूरी मरम्मत और सुधार समय पर नहीं हो पा रहा है। इससे उपभोक्ताओं में नाराजगी बढ़ती जा रही है और बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सरकार की ओर से बिजली सुधार को लेकर बड़े-बड़े बयान जरूर दिए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आती है। लोगों ने मांग की है कि बिजली व्यवस्था को गंभीरता से लिया जाए और समयबद्ध तरीके से सुधार कराया जाए, ताकि आने वाले महीनों में हालात और खराब न हों।
NGV PRAKASH NEWS
👉बस्ती जिले के नगर फीडर द्वारा बिजली के सप्लाई का सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे तक हाल…
