NGV PRAKASH NEWS

मुंगेर में प्रेम विवाह के 10 दिन बाद बदला रुख, युवती ने थाने और कोर्ट में लगाए गंभीर आरोप
मुंगेर, —
बिहार के मुंगेर जिले से सामने आए एक प्रेम विवाह के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पहले अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ घर से निकलकर शादी करने वाली हिंदू युवती ने दस दिन बाद थाने और फिर कोर्ट पहुंचकर अपना बयान बदल दिया। युवती ने स्पष्ट किया कि वह अब युवक के साथ नहीं रहना चाहती और अपने माता-पिता के साथ ही रहना चाहती है।
घटना 29 दिसंबर की बताई जा रही है, जब युवती अचानक घर से लापता हो गई थी। दो दिन बाद 31 दिसंबर को एक वीडियो सामने आया, जिसमें युवती मुस्लिम युवक नियाजुल के साथ दिखाई दी। वीडियो में युवती ने मांग में सिंदूर लगाए हुए कहा था कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और किसी के दबाव में नहीं है। इस वीडियो के सामने आने के बावजूद परिजनों ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था।
मामले में सात दिन बाद बड़ा बदलाव तब देखने को मिला, जब 7 जनवरी को युवती मुंगेर कोर्ट पहुंची और अपने पहले बयान से पलट गई। कोर्ट में दिए गए बयान में उसने कहा कि वह युवक के साथ अब नहीं रहना चाहती। युवती ने आरोप लगाया कि शादी के बाद उस पर गाय का मांस खाने का दबाव बनाया गया, जबरन बुर्का पहनने के लिए कहा गया और निजी वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी गई।
कोर्ट से बाहर आने के बाद हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा युवती को महावीर मंदिर ले जाया गया, जहां गंगाजल से स्नान और पूजा-पाठ कराए जाने की बात सामने आई। युवती के अनुसार, वह अब अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहना चाहती है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। युवक और उसके परिजनों पर लगाए गए आरोपों की सत्यता की पड़ताल की जा रही है, वहीं युवती के बदले हुए बयान को भी केस डायरी में दर्ज किया गया है।
NGV PRAKASH NEWS
