
Gyan Prakash Dubey- NGV PRAKASH NEWS
कबरा खास के दो सगे भाइयों ने CISF परीक्षा में हासिल की बड़ी सफलता
बस्ती, 17 जनवरी 2026 —
जिले के कुदरहा विकासखंड के ग्राम कबरा खास के दो सगे भाइयों ने कड़ी मेहनत और लगन से CISF परीक्षा में सफलता हासिल कर गांव और परिवार का नाम रोशन किया है। गांव निवासी रितेश यादव ने ऑल इंडिया रैंक 511 प्राप्त की, जबकि उनके छोटे भाई रमन यादव ने ऑल इंडिया रैंक 379 हासिल की है। दोनों भाई स्वर्गीय राम गनेश यादव के पुत्र हैं।
रितेश और रमन की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय से हुई। इसके बाद उन्होंने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद इंटर कॉलेज, चौबाह, लालगंज से पूरी की। शिक्षा के प्रति दोनों भाइयों का रुझान शुरू से ही गंभीर रहा।
इंटरमीडिएट के बाद दोनों भाई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रयागराज गए। वहां कुछ समय तक अध्ययन करने के बाद वे बस्ती लौट आए और सीमित संसाधनों के बावजूद शहर में रहकर अपनी तैयारी जारी रखी। कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार मेहनत करते रहे।
उनकी इसी मेहनत का परिणाम रहा कि रितेश यादव ने अपने तीसरे प्रयास में और रमन यादव ने दूसरे प्रयास में CISF की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर ली। दोनों भाइयों की इस उपलब्धि में उनके चाचा डॉ. दिलेश यादव का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने हर कदम पर उनका मार्गदर्शन और मनोबल बढ़ाया।
इस सफलता की खबर मिलते ही कबरा खास गांव में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों और शुभचिंतकों ने दोनों भाइयों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से रमेश यादव, दरश विश्वकर्मा, विवेक यादव, धर्मेंद्र चौधरी, अभिषेक पटेल, मोनू चौधरी, चित्रसेन यादव, पिंटू बाबू और राजबहादुर यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।
NGV PRAKASH NEWS
