NGV PRAKASH NEWS

कुशीनगर में दिल दहला देने वाली घटना: पत्नी की गला रेत हत्या, पति ने लगाई फांसी
कुशीनगर, 19 जनवरी 2026 —
तरयासुजान थाना क्षेत्र के बढ़ई टोला गांव में रविवार की रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां पति ने धारदार हथियार से गला रेतकर पत्नी की हत्या कर दी और इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय अरुण शर्मा का विशुनपुरा निवासी दलित युवती नेहा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने नवंबर 2025 में परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर मंदिर में प्रेम विवाह किया था। बाद में अरुण के परिजन मान गए और दोनों पति-पत्नी घर में ही रहने लगे थे।
ग्रामीणों के मुताबिक रविवार रात करीब नौ बजे किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। घरवालों ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया, जिसके बाद नाराज नेहा अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद अरुण भी कमरे में पहुंचा और वहां रखी हंसिया से बेड पर लेटी पत्नी का गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। परिजन जब तक कमरे तक पहुंचते, उससे पहले ही अरुण ने छत की कुंडी से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खून से लथपथ नेहा का शव और फंदे से लटका अरुण का शव देखकर परिवार के लोग स्तब्ध रह गए।
घटना की सूचना मिलते ही चौकीदार ने पुलिस को जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा और सीओ राकेश प्रताप सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। फारेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए।
मृतक अरुण के पिता हरेंद्र परंपरागत बढ़ई का काम करते हैं। पुलिस के अनुसार फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पति-पत्नी के बीच विवाद किस बात को लेकर हुआ था। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
एसपी केशव कुमार ने बताया कि घर में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही घटना के वास्तविक कारणों का पता लगा लिया जाएगा।
NGV PRAKASH NEWS
