140 की स्पीड, हाथ में सिगरेट और तेज म्यूजिक- तेज धमाका और 4 की चली गई जान…….

NGV PRAKASH NEWS

तेज रफ्तार और लापरवाही ने छीनी चार जिंदगियां, जन्मदिन की खुशियां मातम में बदलीं

, 21 जनवरी 2026.

किस तरह लापरवाही से ड्राइविंग कर्नाटक खतरनाक हो सकता है इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला जब
हाथ में सिगरेट, गाड़ी में तेज म्यूज़िक और एक्सीलेरेटर पर लगातार दबा पांव। अहमदाबाद बाइपास पर कार की रफ्तार देखते ही देखते 140 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई। कुछ ही पलों बाद तेज धमाका हुआ, कार पलटी, शीशे चकनाचूर हो गए और सब कुछ अंधेरे में डूब गया। यह पूरा घटनाक्रम कार के अंदर रिकॉर्ड हो रहे वीडियो में कैद हो गया, जिसने बाद में इस हादसे की भयावह तस्वीर सामने रख दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सवीना थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में एक कार सवार छह दोस्तों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी दोस्त एक साथी का जन्मदिन मनाने उदयपुर जा रहे थे। खुशी का यह सफर चंद मिनटों में दर्दनाक हादसे में बदल गया।

हादसे से ठीक पहले रिकॉर्ड हुए वीडियो में ड्राइवर शेर मोहम्मद को पहले 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे और फिर 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाते देखा गया है। वीडियो शुरू होने के महज एक मिनट दस सेकेंड बाद ही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पीछे बैठा एक युवक बार-बार ड्राइवर से धीमी गति से गाड़ी चलाने की अपील करता रहा, लेकिन रफ्तार कम नहीं हुई।

सूत्रों के अनुसार टक्कर के बाद कार में फंसे युवक करीब दस मिनट तक मदद के लिए चिल्लाते रहे। आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक चार युवकों की जान जा चुकी थी। दो युवक गंभीर हालत में कार के अंदर फंसे मिले, जिन्हें बाद में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

इस भीषण टक्कर में दोनों कारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। टक्कर की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए सभी युवक सवीना इलाके के नेला तालाब के पास आयोजित ‘मेहफिल-ए-मिलाद’ कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे और चाय पीने जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना से जुड़े वीडियो व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *