NGV PRAKASH NEWS

साऊघाट में नाबालिग किशोरी जेवर-नकदी सहित लापता, चाचा की शिकायत पर केस दर्ज
बस्ती, 23 जनवरी 2026.
बस्ती जिले के साऊघाट कोतवाली थाना क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी के जेवर और नकदी लेकर लापता होने का मामला सामने आया है।
किशोरी के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार किशोरी 21 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे घर से निकली थी। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किए जाने के बावजूद जब उसका कोई पता नहीं चला, तो घर में रखे सामानों की जांच की गई। जांच में सामने आया कि किशोरी अपने साथ सोने-चांदी के जेवरात और लगभग 70 हजार रुपये नकद लेकर गई है।
मामले को लेकर चाचा ने पुलिस से किशोरी की शीघ्र बरामदगी की मांग की है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है।
NGV PRAKASH NEWS
