NGV PRAKASH NEWS

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में रेलवे लाइन पर धमाका, मालगाड़ी निशाने पर, इंजन क्षतिग्रस्त
सरहिंद, 24 जनवरी.
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद इलाके में शुक्रवार देर रात रेलवे लाइन पर हुए तेज धमाके से सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह विस्फोट खानपुर फाटक के पास उस समय हुआ, जब नई बनी माल परिवहन लाइन से एक मालगाड़ी गुजर रही थी। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि रेलवे ट्रैक का करीब तीन से चार फीट हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इंजन बुरी तरह टूट गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट के साथ ही इंजन का अगला हिस्सा उड़ गया और मालगाड़ी पटरी से उतर गई। आसपास की जमीन पर मलबा फैल गया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में मालगाड़ी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सिर और शरीर में चोटें आईं। उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है।
वहीं सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस धमाके में आरडीएक्स जैसे हाई-एक्सप्लोसिव के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह नई लाइन अभी ट्रायल के दौर में थी और मालगाड़ी में कोई विशेष सामान नहीं लदा था। अधिकारियों के अनुसार, यदि इस मार्ग से कोई यात्री ट्रेन गुजर रही होती, तो जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था।
धमाके की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं। इलाके को सील कर दिया गया और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया। प्रारंभिक जांच में इसे सुनियोजित साजिश माना जा रहा है। 26 जनवरी से पहले इस तरह की घटना को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां आतंकी संगठनों की भूमिका की भी जांच कर रही हैं। हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी आधिकारिक पुष्टि की घोषणा नहीं की गई है और जांच जारी है।
NGV PRAKASH NEWS
