जी पी दुबे
97210 711 75
पूरी दुनिया में शिक्षक और छात्र का रिश्ता काफी पवित्र माना जाता है |
टीचर अपने अंदर समाहित ज्ञान को स्टूडेंट्स के साथ बांटता है, सही गलत की पहचान करना सिखलाता है |लेकिन राजसमंद में एक शिक्षक ने अपनी विद्यार्थी के साथ अपने रिश्ते को कलंकित करने का काम किया है
मामला राजस्थान के राजसमंद के देवड़ा के एक सरकारी स्कूल का है |
इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के दौरान अध्यापक को एक 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा से प्यार हो गया | अध्यापक और छात्र में इस कदर प्यार हुआ कि सोमवार को अध्यापक छात्रा को लेकर भाग गया |
जब क्लास के बाद छात्रा घर नहीं पहुंची तो पर क्यों द्वारा उसकी तलाश की गई और स्कूल में पता करने पर वह टीचर भी नहीं मिला तो उन लोग को यकीन हो गया कि वही अध्यापक उसे छात्रा को लेकर फरार हो गया है |
जब गांववालों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया और अंदर बाकी अध्यापकों को बंद कर दिया |
आरोपी अध्यापक और छात्रा का पता नहीं चल पाया है |पुलिस, परिजन एवं ग्रामीण भी आरोपी की तलाश में लगे है |

