जी.पी.दुबे
97210 71175
सड़क हादसे में तीन साधुओं की दर्दनाक मौत
बस्ती 15 मई 24.
परशुरामपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन साधुओं की दर्दनाक मौत हो गई |
लोगों के अनुसार पिकअप की ठोकर से तीन साधु गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनको एंबुलेंस की मदद से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सा के दौरान उनकी मृत्यु हो गई|
घटना के बारे में बताते हुए पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि तीन साधु जो अयोध्या और महाराजगंज के रहने वाले बताई जा रहे हैं वे लोग 84 कोसी परिक्रमा पूरी कर पैदल वापस अयोध्या जा रहे थे, उनके ग्रुप किसी साधु का पिकअप उनके पीछे-पीछे आ रहा था प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार चालक को झपकी आ गई जिससे पिकअप ने उन साधुओं को ठोकर मार दिया | मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर बाद में उनकी मृत्यु हो गई |
पुलिस अधीक्षक ने बताया पिकअप और उसके चालक को पकड़ लिया गया है तथा साधु के घर वालों से संपर्क किया जा रहा है | आगे के कार्यवाही साधुओ के घर वालों के आ जाने के बाद होगी |
यहां बताते चलें कि 84 कोसी परिक्रमा पूरी कर मृतक साधु राममिलन अयोध्या, अच्छे लाल और राम भजन जिला महाराजगंज रहने वाले वापस पैदल ही जा रहे थे अभी वह सिकंदरपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए |
मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको एंबुलेंस से श्री राम अस्पताल अयोध्या पहुंचा जहां पर चिकित्सकों ने उनका मृत घोषित कर दिया |



