फेसबुक पर दोस्ती,धर्म छुपा कर प्यार, शादी का झांसा दे दुष्कर्म और अब अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी

जी. पी. दुबे
9721071175

धर्म छिपाकर, शादी का झाँसा देकर किया दुष्कर्म बनाया अश्लील वीडियो

मुरादाबाद 7 नवंबर 24.
सोशल मीडिया पर दोस्ती, धर्म छिपाकर प्यार,उसके बाद शादी का झाँसा देकर किया दुष्कर्म और धीरे से बना लिया अश्लील वीडियो साथ ही दुष्कर्म करते समय का बना लिया फोटो |
जब राज खुल तो पीड़िता ने पुलिस में शिकायत किया तो वह अब वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है |
प्राप्त समाचार के अनुसार मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र की कॉलोनी निवासी एक व्यापारी की बेटी का कुछ समय पूर्व फेसबुक के माध्यम से एक युवक से दोस्ती हुआ था | युवक ने खुद को दिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव का निवासी बताया था | युवक ने अपना धर्म धीरे-धीरे दोस्ती को प्यार में बदल दिया |
युवती का आरोप है कि आरोपी से कई बार मिली लेकिन एक बार 20 अगस्त की रात मुलाकात के दौरान आरोपी द्वारा उसे धोखे से क्षेत्र में ही पूरनपुर रोड पर ले जाया गया | वहां पर आरोपी ने तमंचे की बल पर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और प्लीज फोटो खींचने के साथ ही वीडियो भी बना डाला | युवती ने जब उससे शादी करने के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने आना-कानी चालू कर दी |
पुलिस में शिकायत करने पर वीडियो और फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी | नहीं उसने अप का मोबाइल छीन कर सिम कार्ड निकाल कर तोड़ दिया |
बाद में पीड़िता को पता चला कि आरोपी दूसरे संप्रदाय का है | यह जानकर युवती के होश उड़ गए |
पीडिता का आरोप है कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है |

प्रभारी निरीक्षक डिडौली हरीश वर्धन सिंह ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *