बीजेपी का स्टीकर लगी स्कॉर्पियो घर में घुसी : गाड़ी में तीन युवक एक युवती बियर की बोतल सहित नशे में मिले..

नशे में धुत युवकों की स्कॉर्पियो घर में घुसी, दो लोग घायल — बीजेपी ब्लॉक प्रमुख का स्टीकर, बियर की बोतल और फरारी ने बढ़ाई संदेह की सुई

लखनऊ, 02 जुलाई 2025
राजधानी लखनऊ के गोमती नदी किनारे स्थित संकल्प वाटिका के पास मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार सड़क से फिसलकर एक मकान में जा घुसी। हादसा इतना जबरदस्त था कि घर के मुख्य दरवाजे की दीवारें तक टूट गईं और अंदर मौजूद दो लोगों को गंभीर चोटें आईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो में तीन युवक और एक युवती सवार थे, जो सभी नशे की हालत में थे। कार के डैशबोर्ड पर खुलेआम बियर की बोतल रखी हुई मिली। यही नहीं, गाड़ी पर बीजेपी के एक ब्लॉक प्रमुख का स्टीकर और उत्तराखंड की नंबर प्लेट भी लगी थी, जिसने मामले को और पेचिदा बना दिया है।

हादसे के बाद तीन लोग—एक युवती और दो युवक—मौके से फरार हो गए, जबकि एक युवक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि तेज रफ्तार और लापरवाही के ये दृश्य अब आम होते जा रहे हैं, लेकिन कार्रवाई अक्सर रसूख के आगे कमजोर पड़ जाती है।

यह कोई पहला मामला नहीं है जब नशे में धुत होकर युवाओं ने मासूमों की जिंदगी को खतरे में डाला हो। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जहां राजनीतिक रसूख या प्रभावशाली पहचान के चलते आरोपी बच निकलते हैं। सवाल उठता है कि क्या राजनीति का ‘स्टीकर’ कानून से बड़ा हो गया है?

पुलिस की शुरुआती जांच में गाड़ी के मालिक, स्टीकर की वैधता और सवारों की पहचान को लेकर कई अहम सुराग मिले हैं। मामला अब राजनीतिक रंग भी ले सकता है, क्योंकि स्थानीय लोगों में इसे लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *