
जी.पी. दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
जिलाधिकारी से शिकायत के बाद सक्रिय हुआ बिजली विभाग
बस्ती 10 जुलाई 24.
विद्युत विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही से विद्युत वितरण खण्ड हर्रैया के बीरपुर फीडर की दयनीय स्थिति को लेकर आज भाजपा नेता व समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से फोन व व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत दर्ज कराया |
उन्होंने जिलाधिकारी से बताया कि
हम लोग बीरपुर फीडर के सहराये़,पहितिया,पौली, संग्रामपुर,सकरावल,बसडीला,अटवा, दांवरिपारा गांव के निवासी 15दिनों से विद्युत आपूर्ति न होने से त्रस्त है।
उन्होंने कहा कि यहां एसडीओ अधिशाषी कोई है ही नहीं जेई का नंबर 6307747071 बंद है,हेल्पलाइन नंबर 1912 काम नहीं कर रहा है। और ना ही शिकायत हेतु देय व्हाट्सएप नंबर 8010968292काम कर रहा है।
इस संदर्भ में हमने मुख्य अभियंता विद्युत वितरण बस्ती के नंबर 9450963898 पर बात किया तो उनके द्वारा द्वारा दिया गया एस ई बस्ती का नं 9115204000 फोन करने पर बोले नये आयें हैं आज मीटिंग लेंगे फिर दिखलायेंगे |
लैंडलाइन नंबर05542282638 लग ही नहीं रहा है।
एम डी का नंबर 9415222222 उनके स्टेनो के पास फारवर्ड है वो लखनऊ मीटिंग में गये है | स्टेनो ने जो नंबर दिया 9450963804 वो बंद है
ऐसे में हम लोग एक दो दिन नहीं इस भीषण गर्मी में बीते पन्द्रह दिन से विद्युत आपूर्ति न मिल पाने से परेशान हैं |
भाजपा नेता ने कहा कि पहले तो दूसरे तीसरे दो तीन घंटे के लिए आ जाती थी किन्तु अब तो तीन दिन से आपूर्ति पूर्ण बंद है।
ऐसे में हम लोग क्या करें किससे शिकायत करें अब तो अंतिम विकल्प धरना प्रदर्शन घेराव ही है क्योंकि इसके बिना विद्युत विभाग के जिम्मेदारों का नींद ही नहीं खुलता |
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग को निर्देशित किया |
जिलाधिकारी के हस्तक्षेप बाद मुख्य अभियंता ने समाजसेवी को आश्वासन दिया है कि आज विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करा दिया जाएगा।
यहां बताते चलें कि समाजसेवी चंद्रमणि पांडे सुदामा इसके पहले जब विपक्ष में थे तब भी वही जिले के लोगों की समस्याओं को मुखरता के साथ उठते रहे हैं और जब वह भाजपा में है तब भी जन समस्याओं को मुखरता के साथ उठते रहते हैं |
👉समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें…..
जी.पी. दुबे
एडिटर इन चीफ
9721071175

