पिच रोड पर डूडा द्वारा लगवाया गया इंटरलॉकिंग, एक महीने में ही धसने लगा

> पिच रोड पर गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य…

> परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा फोन नहीं किया गया रिसीव

जी.पी.दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS

महीने भर पहले पिच रोड पर डूडा द्वारा बनवाया गयी इंटरलॉकिंग सड़क पहली बरसात में धसने लगी

बस्ती 18 जुलाई 24.
नगर पंचायत नगर बाजार क्षेत्र के अंतर्गत नगर कप्तानगंज मार्ग पर नगर से लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे से वार्ड संख्या 6 भतरिंहा जोत को जाने वाली इंटरलॉकिंग सड़क जिसको बने अभी महीने भर ही हुआ है वह धसने लगी है |
यहां बताते चलें कि नगर कप्तानगंज मार्ग से 1 किलोमीटर लंबी पिच रोड जो क्षतिग्रस्त हो गई थी और जिसके मरम्मत के लिए ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर लगातार शिकायत की गई उसके बाद भी उसकी मरम्मत नहीं हुई | नगर बाजार के नगर पंचायत बनने के बाद डूडा द्वारा 500 मी. पिच रोड पर सड़क की पटरियों को समाप्त करते हुए इंटरलॉकिंग करवाया गया था |
परंतु पहले ही बारिश में जगह-जगह पर इंटरलॉकिंग धसने लगा है |
निर्माण कार्य की गुणवत्ता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि वह पिच रोड के ऊपर बना है जो की पहले से ही कठोर है,उसके बाद भी इंटरलॉकिंग जगह-जगह धस तथा ढीला हो जा रहा है |
इस मामले में जब मीडिया द्वारा डूडा के परियोजना अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो 20 मिनट के अंतराल पर दो बार उनके नंबर पर फोन किया गया परंतु उन्होंने फोन काट दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *