NGV PRAKASH NEWS
कनेक्शन देने के लिए 20 हजार रिश्वत लेते बिजली विभाग के जे ई को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार
योगीराज में बगैर रिश्वत के किसी विभाग में कोई काम नहीं होता…
योगीराज में सारा पावर प्रशासन के अधिकारियों के हाथों में है और वह बगैर नजरानें के कोई काम नहीं करते…
सरकार का दावा की घूसखोरी पर लगाम लगी है वह गलत साबित हो रही है और विभागों में नजराना की राशि बढ़ गई है….
बस्ती 19 जुलाई 24.
बिजली विभाग और रिश्वत दोनों एक दूसरे के पर्यायवाची लगते हैं क्योंकि बिजली विभाग में कोई काम बगैर रिश्वत दिए आप नहीं करवा सकते |
इसका ताजा उदाहरण आज का है जब 1 किलोवाट का बिजली कनेक्शन देने के लिए जे ई 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार |
मामला गौर विद्युत उपकेंद्र के बेलहिया का है |
जहां विद्युत केंद्र पर तैनात अवर अभियंता वेद प्रकाश 1 किलोवाट का घरेलू कनेक्शन देने के लिए 20 हजार रुपए की मांग कर रहे थे |
परेशान होकर जे ई वेद प्रकाश के खिलाफ राम उजागिर मौर्य ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत किया |
राम उजागिर के शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने अवर अभियंता वेद प्रकाश को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और रिश्वत की रकम लेते समय और अभियंता वेद प्रकाश को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया |
बताते चलें की राम उजागिर द्वारा घर के कनेक्शन के लिए आवेदन किया था जे ई द्वारा सर्वे के बाद कनेक्शन देने के लिए लगातार 20 हजार की डिमांड किया जा रहा था |
समाचार व विज्ञापन के लिए काल या व्हाट्सएप करें
97210 711 75